Advertisement
इंदौर। सांवेर रोड़ पर शनिवार देर रात एक धागा फैक्ट्री की डीपी में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और पूरी डीपी को चपेट में ले लिया। सचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फायर बिग्रेड सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात सांवेर रोड़ सी सेक्टर स्थित रमेश टेक्सटाईल्स में आग लग गई। जैसे ही सूचना मिली, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग फैक्ट्री के अंदर स्थित डीपी में लगी थी। जिसमें काफी देर तक लपटें ओर चिंगारी निकलती रही। इसके बाद फायर बिग्रेड ने हाईटेशन लाइन से बिजली बंद करवाने के बाद आग पर काबू किया। इस घटना में फायर बिग्रेड ने फैक्ट्ररी के अंदर किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया।
गोपुर चौराहे पर साइकिल दुकान में लगी आग
गोपुर चौराहे पर भी शनिवार रात एक साइकिल दुकान में आग लग गई। दुकान का नाम मायरा साइकिल सेंटर है, जिसका संचालन मनीष नामक व्यक्ति करता है। यहां फायर टीम ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |