Advertisement
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र के कनाडिय़ा रोड पर एचडीएफसी बैंक की शाखा में बीती रात अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से शटर तोड़कर घुसे, लेकिन उसी समय सायरन बजना शुरू हो गया, जिसके बाद चोर वहां से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपित नजर आए हैं। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि बीती रात को बदमाशों ने कनाड़िया रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के शटर को तोड़ दिया था। इसके बाद दोनों बैंक में अंदर घुसे, लेकिन इसी दौरान बैंक में लगा हुआ सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिवेट हो गया और वहां लगे सायरन बजने लगे। सायरन की आवाज सुनकर आरोपित भाग निकले। सायरन सुन कर पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया था। बैंक स्टाफ को भी बुला लिया गया। वहां जांच करने पर मालूम पड़ा कि बैंक में सब कुछ सुरक्षित है, कुछ भी चोरी नहीं गया है। बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले गए। इसमें दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |