Advertisement
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ग्राम बैलास-तलावली के बीच बड़ली पर टर्न लेने के दौरान भगोरा गांव से खेड़ी जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक सात वर्षीय बालक और 13 महिलाएं घायल हो गईं, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन से घायलों को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां से तीन गंभीर महिलाओं को भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार, शनिवार दोपहर ग्राम बैलास-तलावली के बीच बड़ली पर टर्न लेते समय ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में संजूबाई (35) पत्नी हेमराज सौंधिया, कुलदीप (7) पुत्र हेमराज सौंधिया, धापूबाई (32)पत्नी रामसिंह, कंचनबाई (45) पत्नी घीसूलाल, शिवानी (16)पुत्री रामसिंह, सुंदरबाई (70) पत्नी नारुजी, बेगमबाई (35) पत्नी भगवान सिंह, राधा (12) पुत्री भारतसिंह, वल्लभबाई (45) पत्नी उमरावसिंह, समंतराबाई (35)पत्नी इंदरसिंह, दिव्या(15) पुत्री कमलसिंह, लाड़बाई (40) पत्नी धीरपसिंह, सुगनबाई (33) पत्नी चैनसिंह और भंवरीबाई (55) पत्नी बीरमजी सर्वनिवासी ग्राम भगोरा घायल हो गए, जिनमें कंचनबाई ,बेगमबाई और राधा की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया।
बताया गया है कि भगोरा की महिलाएं व बच्चे ट्रेक्टर-ट्राॅली से खेड़ी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी तलावली बड़ली के समीप यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |