Advertisement
भोपाल। बेंगलुरु से आने वाली यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629 ) की पैंट्री कार में बीती रात रेप का मामला सामने आया है। भोपाल जीआरपी ने एक युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात 9 से 10 बजे यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति में हरदा-इटारसी स्टेशन के बीच हुई। 21 वर्षीय पीड़ित युवती दिल्ली की रहने वाली है और वह ट्रेन से अपने घर जा रही थी। युवती ने जीआरपी भोपाल को की गई शिकायत में बताया कि ट्रेन की पेंट्री कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। यही नहीं, बल्कि घटना के बाद आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से फेंक देने की धमकी भी दी।
पीड़ित युवती ने भोपाल स्टेशन पर घटना की सूचना जीआरपी को दी। इस मामले में जीआरपी ने भोपाल स्टेशन पर एफआईआर दर्ज की है। इस कारण संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब आधा घंटे तक भोपाल स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही पीड़ित महिला यात्री को अभिरक्षा में ले लिया गया है। साथ ही संदेह के आधार पर ट्रेन के कई वेंडरों को पकड़कर युवती से आरोपित की शिनाख्त कराने की कोशिश भी की गई। मामले की जांच कर रहे एएसआइ आरसी इनवाती ने बताया कि पीड़िता सहमी हुई है। उसे उपचार के लिए भेजा जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |