Advertisement
विधायक ने इलाके की महिलाओं के साथ मनाई राखी
सावन का महिना रक्षा का महिना है, यह बहनों की रक्षा का महिना है, यह सृष्टि की रक्षा का महिना है, यह भगवान शंकर की भक्ति का महिना है। मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूॅं कि सदैव इतनी शक्ति, इतनी उर्जा और इतनी सामर्थ्य बनाए रखे कि मैं सदैव सभी बहनों के स्वाभिमान की और सम्मान की रक्षा कर पाउं। यह बात हुजूर विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने युवा सदन में क्षेत्र की बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने उपरांत संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
यहां हुजूर क्षेत्र सहित आसपास के कई स्थानों से आई सैकड़ों बहनों ने विधायक रामेश्वर शर्मा को रक्षा सूत्र बांध कर उनसे रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप एक-एक साड़ी भेंट की, जबकि बहनों प्रफुल्लित होकर श्री शर्मा को यशस्वी होने का आशीर्वाद देते हुए उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सभी बहनों को दोपहर भोजन कराया गया।
युवा सदन में रक्षाबंधन का पर्व दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चला जिस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने श्री शर्मा को राखी बांधी। गौरतलब है कि युवा सदन में रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ही रक्षाबंधन का पर्व मनाने के संबंध में बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व कल है लेकिन इस दिन भाई-बहन एक दूसरे के घर त्यौहार मनाने जाते हैं, अतः किसी के पारीवारिक कार्यक्रम में व्यवधान नहीं हो इसीलिए हमने बहनों से स्वीकृति लेकर एक दिन पहले रक्षाबंधन का पर्व मनाया है। उन्होनें कहा कि वैसे तो सावन का पूरा महिना ही रक्षा का महिना है।
विधायक शर्मा ने कहा इस महीने का हर दिन पवित्र है। उन्होने कहा कि सावन के महिने में, रक्षाबंधन के पर्व पर सभी हिंदुस्तानियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारा सैनिक जब देष की सीमा पर खड़ा होकर देष की रक्षा करता है तो हमें भी देष के अंदर तिरेंगे की रक्षा के लिए, बहनों की रक्षा के लिए, दीन-दुखी और कमजोरों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित होना होगा। बहनों का सृष्टि माना गया है अतः सावन के महिने में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम बहनों के सुहाग की भी रक्षा करेंगे और बहनों के सम्मान की भी रक्षा करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |