Advertisement
बैतूल। शहर के गंज क्षेत्र में स्थि त सब्जी मंडी परिसर में स्थित चार दुकानों में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई। दुकानों में रखे कपड़े और अन्य सामान ने तेजी से आग पकड़ ली। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब दुकानों से धुआं उठता देखा तो पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सुबह करीब सात बजे नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। लेकिन तब तक लाखों का सामान खाक हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंज सब्जी मंडी परिसर में वसीम खान, आयुष राठौर, संजय पवार और हर्ष पवार की कपड़े और अन्य सामग्री की दुकान है। अलसुबह करीब तीन से चार बजे के बीच एक के बाद एक सभी चार दुकानों में आग लग गई। मुख्य मार्ग से दुकानें दिखाई नहीं देती हैं। इस कारण रास्ते से गुजरने वालों को आग का पता नहीं चला और घंटों तक दुकानों के भीतर रखा सामान सुलगता रहा। गुरुवार सुबह लोग जब घूमने निकले तब उन्होंने दुकानों से धुआं निकलते देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि गंज सब्जी मंडी परिसर में स्थित दुकानों में आग लगने की यह चौथी घटना है। पिछले साल भी एक टीवी मैकेनिक की दुकान में आग लग गई थी। सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दुकानदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |