Advertisement
सागर। जिले की सीहोरा चौकी अंतर्गत धसान नदी के पुल के पास सागर-भोपाल मार्ग पर बुधवार तड़के एक चार्टर्ड बस सामने से आ रहे ट्रक-कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, वहीं कंटेनर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। चार्टर्ड बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9959 सागर से भोपाल की ओर जा रही थी। तभी ठाकुर बाबा मंदिर के सामने बस विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी। जानकारी के अनुसार जिस जगह पर हादसा हुआ है, उसके पास दो दिनों से एक खराब ट्रक खड़ा हुआ है। उससे बचने के प्रयास में चार्टर्ड बस का चालक संतुलन खो बैठा और बस सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होते हुए सड़क से खाई की ओर उतर गए। हादसे में कंटेनर का क्लीनर बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सीहोरा पुलिस पहुंच गई और तुरंत ही एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |