Advertisement
बड़वानी। पीवीसी पाइप लेकर महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहा एक ट्रक मंगलवार सुबह 5 बजे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे नहर में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक समीर और ट्रक मालिक करणसिंह केबिन में ही फंस गए।
दुर्घटना की जानकारी देते हुए ट्रक मालिक करणसिंह पुत्र गोरेलाल निवासी रतलाम ने बताया कि ट्रक जलगांव महाराष्ट्र से पीवीसी के 516 पाइप लेकर राजस्थान के कोटा जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे ग्राम लोनसरा और बालकुंआ के बीच तेज रफ्तार एक बाइक सवार को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड से 10 फीट नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक मालिक करणसिंह को चोंटे आई हैं। वाहन में भरे पाइप बिखर कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की मदद से मालिक करणसिंह व चालक समीर को बाहर निकाला गया। नहर में गिरे ट्रक को क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |