Advertisement
रामेश्वर ने किया अवंतीबाई प्रवेशद्वार का लोकार्पण
विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरूवार को गेहूंखेड़ा नहर चोराहे पर रानी अवंतीबाई प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया! इसके साथ ही यही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण भी किया!
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कोलार वासियों को भरोसा दिलाया कि 2016 के अंत तक घर घर पानी पहुंचा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि यहां काम तेजी से किया जा रहा है जिसके चलते 5 टन किया एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है श्री शर्मा ने डॉक्टर मुखर्जी के व्यक्तिगत एवं कृतित्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला!
निगम के वार्ड 83 में हुए इस लोकार्पण कार्यक्रम में खासतौर से पार्षद मनफूल श्याम सिंह मीणा के अलावा पार्षद भूपेंद्र माली, पवन बोराना, वरिष्ठ नेता बी एस बाजपाई,मंडल अध्यक्ष ताराचंद मारण, उपाध्यक्ष श्याम सिंह मीणा खनिज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन कोक सिंह नरवरिया सहित गौरव तिवारी महेश तिवारी, दीपक मीना, नरेश राजपूत, मनोहर मीणा, मिक्की भटनागर,राहुल मोर्य, दिनेश मीणा, जय महेश्वरी, राजू पाटनकर, वरदानी लाल, हामिद खाँ, सुरजीत सिंह यादव आदि मौजूद थे!
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |