Video

Advertisement


जबलपुर प्रशासन ने भू माफिया बाबू सलाम के अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
Jabalpur, administration bulldozers, illegal encroachment, land mafia, Babu Salam
जबलपुर। भू माफियाओं के खिलाफ प्रदेश में चल रहे अभियान के तहत बुधवार को जबलपुर के थाना हनुमानताल अंतर्गत आजाद नगर मोहरिया गली नं. 6 में कुख्यात सटोरिया बाबू सलाम के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही की। प्रशासन ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर बाबू सलाम द्वारा 2000 वर्ग फुट भूमि पर लगभग 1 करोड़ की लागत से नगर निगम की बिना अनुमति के अवैध निर्मित दो मंजिला मकान को जमींदोज किया गया। बाबू सलाम के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट, सट्टा एवं जुआ के 34 अपराध थाना हुनमानताल में दर्ज हैं। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु बाबू सलाम का जिला बदर भी किया जा चुका है।
 
बुधवार को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत आजाद नगर मोहरिया गली नं. 6 में कुख्यात कुख्यात सटोरिया बाबू सलाम पिता कल्लू शाह (उम्र 52 वर्ष) के द्वारा 2000 वर्ग फुट भूमि पर लगभग 1 करोड़ की लागत से नगर निगम की बिना अनुमति के अवैधानिक तरीके से दो मंजिला मकान का निर्माण किया गया था, को जमींदोज किया गया। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार, एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल अशोक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक रॉझी मोह. इसरार मंसूरी, नगर पुलिस अधीक्षक केंट भावना मरावी, तहसीलदार राजेश सिंह समेत गोहलपुर थाना बल, कोडरेड प्रभारी अपनी 4 टीमों के साथ, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।
 
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।


Kolar News 13 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.