Advertisement
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से खाकी पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमलोरी खदान क्षेत्र में केबल चोरों ने CISF के एक जवान पर जानलेवा हमला कर उसे अधमरी हालत में नाले में फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल जवान को पहले जिला अस्पताल और बाद में हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर किया गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, यह हमला 18–19 जनवरी की मध्य रात्रि करीब 2 बजे हुआ। CISF के प्रधान आरक्षक सतीशचंद्र भारती ड्यूटी पर तैनात थे। जब निरीक्षक विकास कुमार रूटीन चेकिंग पर व्यू-पॉइंट पोस्ट पहुंचे तो जवान वहां नहीं मिला। तलाश के दौरान वह पास के नाले में मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला, जिसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।
आरोप है कि केबल चोरों ने लाठी-डंडों से जवान को बेरहमी से पीटा और झोले के पट्टे से बांधकर नाले में फेंक दिया, ताकि चोरी को अंजाम दिया जा सके। हमलावर करीब 15 मीटर कीमती केबल तार लेकर फरार हो गए। पुलिस और CISF मामले की जांच में जुटी है, वहीं इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |