Video

Advertisement


670 करोड़ के CGMSC घोटाले में RMS संचालक अभिषेक सहित तीन गिरफ्तार
Raipur , Three arrested, including RMS director Abhishek,CGMSC scam

ईओडब्ल्यू को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में हुए 670 करोड़ रुपए के घोटाले में बड़ी सफलता मिली है। रिकॉर्डर्स एंड मेडिकेयर सिस्टम्स प्रालि, पंचकुला (हरियाणा) के डायरेक्टर अभिषेक कौशल, लाइजनर प्रिंस जैन और शारदा इंडस्ट्रीज, रायपुर के प्रोपराइटर राकेश जैन को गिरफ्तार किया गया। तीनों को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश कर 27 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है।

 

घोटाले में आरोप है कि इनकी मिलीभगत से मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा को निविदा दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए गए और लाइजनिंग का काम किया गया। निविदा प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा को प्रभावित करने के लिए कुछ फर्मों ने आपसी समन्वय और कार्टेलाइजेशन किया, ताकि केवल ये तीन फर्में ही शॉर्टलिस्ट होकर टेंडर जीत सकें।

 

शशांक चोपड़ा ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के जरिए CGMSC को मेडिकल रिएजेंट्स और कंज्यूमेबल्स एमआरपी से तीन गुना तक महंगे दाम पर आपूर्ति कर शासन को 670 करोड़ रुपए का नुकसान पहुँचाया। ईडी ने शशांक को 23 जनवरी तक रिमांड पर लिया है, ताकि घोटाले के सभी पहलुओं की विस्तार से जांच और पूछताछ की जा सके।

Priyanshi Chaturvedi 20 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.