Video

Advertisement


भोपाल में बरैया के खिलाफ आक्रोश, विवादित बयान से लोगों में गुस्सा
Bhopal, Outrage , against Baraiya, controversial statement,  angers people

मध्य प्रदेश की सियासत में भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज की महिलाओं को लेकर एक इंटरव्यू में आपत्तिजनक बातें कही। उनके अनुसार धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ यात्रा नहीं कर पाता, तो वह इन वर्गों की महिलाओं के साथ संबंध बनाकर तीर्थ फल प्राप्त कर सकता है। इस बयान के वायरल होने के बाद जनता और व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।

भोपाल के 10 नंबर मार्केट में लोग विरोध में जुटे और फूल सिंह बरैया आथूऔर फूल सिंह बरैया मुर्दाबादके नारे लगाए। स्थानीय व्यापारी संघ के संयोजक और पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने कहा कि बरैया ने बहन-बेटियों के चरित्र पर शर्मनाक टिप्पणी की है, जिससे व्यापारी और आम लोग दोनों आहत हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अभी तो सांकेतिक पुतला जलाया गया है, लेकिन भविष्य में कड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

भोपाल के लोग और व्यापारी फूल सिंह बरैया के बयान को लेकर बेहद नाराज हैं। व्यापारियों ने कहा कि बरैया ने अपनी दो बेटियों के होते हुए भी महिलाओं पर यह टिप्पणी की और अभी तक माफी नहीं मांगी। सुरजीत सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी से भी आग्रह किया कि विधायक को सजा दी जाए, नहीं तो भोपाल में उनका स्वागत लोगों की नाराजगी के साथ नहीं होगा।

Priyanshi Chaturvedi 18 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.