Advertisement
बीएमसी चुनाव में एनडीए की जीत के बाद भी मुंबई में अगले मेयर को लेकर सियासी हलचल तेज है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा है और कोई भी बहुमत स्थायी नहीं होता। उन्होंने कहा कि ठाकरे गुट के लोग शिंदे गुट के पार्षदों के ठहरने वाले पांच सितारा होटल में लंच करने जा रहे हैं और तंज कसते हुए कहा, “उन्हें हम पर शक नहीं करना चाहिए।” राउत के इस बयान ने मेयर चुनाव के सस्पेंस को और बढ़ा दिया है।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने 29 पार्षदों को किसी भी तोड़-फोड़ से बचाने के लिए होटल में ठहराया है। शिंदे गुट का कहना है कि वे ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर मेयर पद तैयार हैं। मीडिया से बात करते हुए शिंदे गुट के नेता राजू वाघमारे ने राउत के बयान पर पलटवार किया और कहा कि पार्षदों की सुरक्षा के लिए उन्हें होटल में रखा गया है, क्योंकि कुछ लोग लूटने की कोशिश कर सकते हैं।
227 वार्डों वाले बीएमसी में बीजेपी और शिंदे गुट ने 118 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से केवल चार ज्यादा हैं। शिवसेना (UBT), कांग्रेस, मनसे, एनसीपी, सपा और AIMIM के मिलाकर 106 सीटें हैं, जो बहुमत से आठ कम हैं। ऐसे में अगर शिंदे गुट के कुछ पार्षद टूटते हैं, तो विपक्ष का मेयर बन सकता है। इस सस्पेंस और संभावित तोड़-फोड़ की वजह से शिंदे ने अपने पार्षदों को सुरक्षा में रखा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |