Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सिंगूर में कहा कि बंगाल की जनता अब असली परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि 15 साल के महाजंगलराज को खत्म करने की शुरुआत बिहार में हो चुकी है और अब टीएमसी के महाजंगलराज को भी विदा करने का समय आ गया है। मोदी ने दावा किया कि टीएमसी घुसपैठियों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और केंद्र सरकार ने बार-बार बॉर्डर पर फेंसिंग के लिए जमीन मांगी, लेकिन बंगाल सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया क्योंकि घुसपैठिए इनके पक्के वोटर हैं।
मोदी ने टीएमसी पर बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था के माफिया व भ्रष्टाचारियों के कब्जे में होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक वोट कॉलेजों में रेप और हिंसा पर रोक लगाने में मदद करेगा। मोदी ने टीएमसी नेताओं पर भी हमला किया और कहा कि हुगली में शिक्षक भर्ती घोटाले जैसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बंगाल में निवेश तभी आएगा जब माफिया और दंगाइयों को हटाया जाएगा और केंद्र की योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाया जाएगा।
मोदी ने असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास करते हुए बताया कि ब्रह्मपुत्र के जलस्तर बढ़ने पर वन्यजीवों के लिए 90 किमी लंबा सुरक्षित मार्ग तैयार किया जाएगा, जिसमें 7 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि काजीरंगा में पर्यटन के बढ़ने से स्थानीय लोगों को आय के अवसर मिले हैं और नॉर्थ ईस्ट का विकास अब प्राथमिकता बन गया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी नीतियों के कारण घुसपैठ बढ़ी और उन्होंने बिहार में इसे रोकने का उदाहरण दिया, भरोसा जताया कि असम भी यही करेगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |