Advertisement
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान अफीम और ब्राउन शुगर के साथ तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल भी जब्त की।
जानकारी के मुताबिक, जब्त मादक पदार्थों की कुल कीमत लगभग 1,51,100 रुपये आंकी गई है। नाबालिगों को थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र के मुक्ति धाम के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंस एक्ट (NDPS) की धारा 18(बी) और 22(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस को गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली कि न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह एक्सप्रेस वे रोड पर कुछ लड़के मादक पदार्थ बेचने की फिराक में हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना न्यू राजेंद्र नगर और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और सूचना के अनुसार हुलिये के तीन लड़कों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर, 71 ग्राम अफीम, तीन मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल बरामद हुई। पुलिस ने सभी जब्त सामान को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |