Advertisement
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क निर्माण ठेकेदार बी.आर. गोयल के विभिन्न ठिकानों पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी शुरू की। कार्रवाई सिर्फ बिलासपुर तक सीमित नहीं रही, बल्कि इंदौर और अन्य शहरों में स्थित उनके ठिकानों पर भी विभाग की टीम पहुंची। अधिकारियों ने दस्तावेजों की गहन जांच के साथ कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम बिलासपुर पाराघाट टोल प्लाजा स्थित कार्यालय में भी मौजूद है। यहां तीन वाहनों में आए अधिकारी वित्तीय लेन-देन, आय-व्यय और टैक्स से जुड़े कागजातों की जांच कर रहे हैं। अधिकारी इस छापेमारी में बड़े स्तर की वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहे हैं। फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इसे महत्वपूर्ण कार्रवाई माना जा रहा है।
याद रहे कि लगभग एक महीने पहले, 4 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ में आयरन और स्टील कारोबार से जुड़े 45 ठिकानों पर आयकर विभाग ने चार दिनों तक छापेमारी की थी। उस समय लगभग 200 अधिकारी लगे थे और 300 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का संदेह था। अब बी.आर. गोयल के ठिकानों पर हुई ताजा कार्रवाई से यह संकेत मिल रहे हैं कि आयकर विभाग प्रदेश में टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाए हुए है, और आने वाले समय में और खुलासे होने की संभावना है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |