Advertisement
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए दौरे पर आने वाले हैं। राहुल गांधी ने मृतकों के घर जाकर स्वजन से मिलने पर जोर दिया, लेकिन इंदौर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। प्रशासन ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी किसी एक जगह पर पीड़ितों से मुलाकात करें, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस पर सहमति नहीं जताई।
दिल्ली से राहुल गांधी के दफ्तर के प्रतिनिधि सुशांत मिश्रा भागीरथपुरा पहुंचे और स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मृतकों के नाम-पते की सूची प्रशासन को दी और उनके घर पर राहुल गांधी से मिलने की अनुमति मांगी। प्रशासन ने संकरी गलियों और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सभी घरों का दौरा असंभव बताया। अब संभावना है कि अंतिम तौर पर 10 से 12 घरों का दौरा तय किया जाएगा।
भागीरथपुरा में गुरुवार तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,300 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। मध्य प्रदेश शासन और इंदौर प्रशासन अभी भी सभी मौतों को दूषित पानी से जोड़ने में हिचकिचा रहे हैं। हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि प्रशासन की रिपोर्ट में 21 मौतें दर्ज हैं, जिनमें केवल 15 को दूषित पानी से जोड़ा गया है। गुरुवार को एक और महिला की मौत हुई, जिससे कुल मृतकों की संख्या 24 हो गई।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |