Advertisement
बिहार की राजनीति में एक ही दिन दो अलग तस्वीरें सामने आईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के जरिए विकास और सरकारी योजनाओं का संदेश देते हुए जिलों का दौरा कर रहे हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी में जुटे हैं। पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर तेजस्वी ने आरजेडी की कोर कमेटी की अहम बैठक बुलाकर साफ संकेत दे दिया कि विपक्ष अब केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि संगठनात्मक मजबूती पर फोकस कर रहा है।
बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु आरजेडी द्वारा तैयार की गई संगठनात्मक रिपोर्ट रही, जिसमें विधानसभा स्तर पर पार्टी की ताकत और कमजोरी का पूरा आकलन शामिल है। इस रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारियां तय होंगी और निष्क्रिय या ढीले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सक्रिय और जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे लाने की रणनीति भी तय की जा रही है।
राजनीतिक रूप से यह भी खास है कि जिस दिन नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा में विकास का दावा कर रहे हैं, उसी दिन तेजस्वी यादव संगठन की अंदरूनी सर्जरी में जुटे हैं। यह संकेत है कि सत्ता जहां विकास का प्रचार कर रही है, वहीं विपक्ष भविष्य की लड़ाई के लिए खुद को मजबूत और संगठित कर रहा है। आरजेडी की यह बैठक विपक्ष की नई रणनीति और अनुशासन की झलक देती है, जो आने वाले चुनावों में पार्टी को अधिक आक्रामक बनाने का आधार बनेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |