Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के गुडलूर में थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल का दौरा किया और बच्चों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल में केमिस्ट्री टीचर बहुत पसंद थीं क्योंकि वह परीक्षा की तैयारियों में हमेशा मदद करती थीं। राहुल ने स्कूल के अपने दिनों को याद करते हुए बताया कि वह अक्सर शरारती रहते थे और बोर्डिंग स्कूल में अपने माता-पिता को यह जताते थे कि वह उदास हैं, ताकि वे उनसे मिलने आएं, जबकि असल में वह बहुत खुश रहते थे।
राहुल गांधी ने सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में AI के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई और कहा कि इसके कारण IT सेक्टर में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत को मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी मजबूत कदम उठाने होंगे, ताकि चीन के दबदबे को चुनौती दी जा सके और माइक्रोफोन, कैमरा जैसी चीजें भारत में भी बन सकें। उन्होंने इस दिशा में मानसिकता बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया।
राहुल गांधी ने शिक्षा को महंगा और पूरी तरह निजीकरण नहीं करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षा को मजबूत करना जरूरी है, ताकि सभी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले। साथ ही उन्होंने मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी जोर दिया, ताकि युवा देश के विकास में योगदान दे सकें और रोजगार प्राप्त कर सकें।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |