Advertisement
कांग्रेस ने मंगलवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के प्रतिनिधिमंडल और बीजेपी नेताओं की दिल्ली में हुई मुलाकात पर गंभीर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X अकाउंट पर बैठक की तस्वीर साझा करते हुए पूछा कि बीजेपी और चीन के बीच कौन सा गुप्त समझौता हुआ और यह रिश्ता देशहित के खिलाफ क्यों है। उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए और शक्सगाम घाटी को चीन द्वारा अपना बताने को लेकर चिंता जताई।
सोमवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में CPC और बीजेपी के बीच बैठक हुई। CPC प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाइस मिनिस्टर सुन हेयान ने किया, जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट (IDCPC) में पदस्थ हैं। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने किया। इस बैठक में विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाला भी शामिल थे।
दोनों पार्टियों ने इस बैठक में इंटर-पार्टी कम्युनिकेशन और राजनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। कांग्रेस ने इस कदम को लेकर सवाल उठाते हुए शक्सगाम घाटी और चीन के बढ़ते दावों पर मोदी सरकार की भूमिका पर भी आपत्ति जताई। पार्टी ने चेतावनी दी कि ऐसे रिश्तों और समझौतों को पारदर्शी तरीके से देश के सामने लाया जाना चाहिए, ताकि राष्ट्रीय हित सुरक्षित रहें।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |