Advertisement
पीएम-उषा फंड के तहत गंभीर वित्तीय गड़बड़ी सामने आने पर उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। नारायणपुर जिले के नवीन वीरांगना रमोतिन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय में बिना निविदा प्रक्रिया अपनाए लाखों रुपये की खरीदी किए जाने के मामले में कॉलेज के प्राचार्य सहित पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। विभाग ने सभी के खिलाफ अलग-अलग विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं।
जांच में सामने आया कि 14 अक्टूबर 2025 को महिला महाविद्यालय नारायणपुर में पीएम-उषा मद से 35 लाख रुपये के 22 क्रय आदेश एक ही दिन में जारी किए गए, वह भी बिना टेंडर प्रक्रिया के। इसी तरह महासमुंद और बिलासपुर सहित अन्य कॉलेजों में भी एक ही दिन में करोड़ों रुपये के क्रय आदेश जारी किए गए थे। इस मामले में प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र कुमार पटेल समेत सहायक प्राध्यापक भूषण जय गोयल, किशोर कुमार कोठारी, हरीश चंद बैद और नोहर राम को निलंबित किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने 28 नवंबर 2025 को उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की थी, जिसकी रिपोर्ट में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि हुई। इसके बाद आयुक्त के निर्देश पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि के दौरान सभी अधिकारियों का मुख्यालय रायपुर रखा गया है। विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पीएम-उषा जैसे केंद्रीय फंड में किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |