Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता सामने आने के बाद जिला पंचायत कोंडागांव ने सख्त कदम उठाया है। ग्राम पंचायत चिचाड़ी, जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के पंचायत सचिव हीरामन मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिला कलेक्टर के जनदर्शन में मिली शिकायत के आधार पर गठित जांच दल ने योजना में शासकीय राशि के दुरुपयोग की पुष्टि की। जांच रिपोर्ट के बाद सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली। इसके बाद छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 और अनुशासन एवं अपील नियम 1999 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई।
निलंबन अवधि के दौरान सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बड़ेराजपुर निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। जिला पंचायत कोंडागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |