Advertisement
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी से इस्तीफा देकर राजनीति को अलविदा कह दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद भोजपुरी कलाकारों का राजनीति से मोहभंग साफ नजर आने लगा है। खेसारी लाल यादव के बाद रितेश पांडेय का यह कदम चर्चा में है। हालांकि इस्तीफे के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा और उनके पुराने गानों को लेकर तीखे तंज कसे गए।
रितेश पांडेय के इस्तीफे के बाद यूजर्स ने उन पर राजनीति छोड़कर फिर से अश्लील गानों की दुनिया में लौटने के आरोप लगाए। एक यूजर ने लिखा, “तुम सबके बस की राजनीति नहीं है, केवल अश्लील गाने बनाकर अश्लीलता फैलाओ।” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “अगर चुनाव जीत जाते तो क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना मुश्किल होता?” कई लोगों ने प्रशांत किशोर पर भरोसा करने को लेकर भी सवाल उठाए और जनता को कम आंकने का आरोप लगाया।
ट्रोलिंग के बीच रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि एक जिम्मेदार भारतीय के रूप में उन्होंने जन सुराज से जुड़कर लोकतंत्र में भागीदारी निभाई, भले ही नतीजे अनुकूल न रहे हों। उन्होंने कहा कि अब वे उसी काम के जरिए जनता की सेवा करना चाहते हैं, जिससे उन्हें पहचान और सम्मान मिला। किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहते हुए यह संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |