Advertisement
अगर आप माउथ फ्रेशनर के तौर पर ‘यूमी’ स्वीट सुपारी का सेवन करते हैं तो सतर्क हो जाइए। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में यह उत्पाद बार-बार असुरक्षित पाया गया है। अशोकनगर के पिपरई और शाढ़ौरा क्षेत्र से लिए गए सैंपलों की जांच पहले इंदौर और फिर मैसूर की केंद्रीय प्रयोगशाला में कराई गई, जहां ‘यूमी’ स्वीट सुपारी खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरी। जांच में इसमें अत्यधिक मात्रा में सैकरीन सोडियम और प्रतिबंधित श्रेणी में आने वाले रंगों की मौजूदगी सामने आई, जिससे इसे सेहत के लिए नुकसानदायक माना गया।
लगातार दो बार असुरक्षित पाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस सुपारी के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। ‘यूमी’ स्वीट सुपारी की निर्माता फर्म राजस्थान के कोटा की बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 34 के तहत राजस्थान और मध्यप्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को पत्र लिखकर इसे बैन करने की सिफारिश की गई है। विभाग का कहना है कि लोगों की सेहत को खतरे में डालने वाले ऐसे उत्पादों को बाजार से हटाना जरूरी है, ताकि उपभोक्ताओं को नुकसान से बचाया जा सके।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |