Video

Advertisement


20 साल से फरार ‘रहमान डकैत’ आखिर गिरफ्त में
Bhopal ,Rahman Dacoit , absconding ,   20 years, finally arrested

भोपाल का कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ रहमान डकैत’, जो बीते 20 सालों से देशभर की पुलिस को चकमा दे रहा था, आखिरकार सूरत क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। भोपाल के बदनाम ईरानी डेरासे अपना काला नेटवर्क चलाने वाला यह गैंगस्टर 14 राज्यों में वॉन्टेड था। हैरानी की बात यह रही कि जिस अपराधी को पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस ने कभी 150 जवानों की तैनाती की थी, उसे सूरत पुलिस ने बिना गोली चलाए, खामोश और सटीक ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया।

राजू ईरानी साधारण लुटेरा नहीं था। वह कभी फर्जी CBI अफसर तो कभी साधु-बाबा के वेश में लोगों को ठगता और लूट को अंजाम देता था। महाराष्ट्र में उसके खिलाफ मकोका (MCOCA) जैसे सख्त कानून के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह सूरत में भी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। जांच में खुलासा हुआ कि लूट की कमाई से वह और उसका भाई जाकिर अली ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे थेलग्जरी कारें, महंगी स्पोर्ट्स बाइक और बेशकीमती अरबी घोड़े उनके शौक का हिस्सा थे। इलाके में उनका इतना दबदबा था कि उनकी मर्जी के बिना पत्ता तक नहीं हिलता था।

Priyanshi Chaturvedi 11 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.