Advertisement
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में नया विवाद खड़ा कर दिया है। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में लिखा है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बन सकता है। उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी।” ओवैसी ने यह भी कहा कि शायद वह उस दिन को देखने के लिए मौजूद न हों, लेकिन एक दिन ऐसा जरूर आएगा। उन्होंने भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का हवाला देते हुए पाकिस्तान से तुलना की और कहा कि वहां केवल एक धर्म के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनने की अनुमति है, जबकि भारत का संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता है।
ओवैसी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर ओवैसी को महिलाओं के नेतृत्व पर इतना भरोसा है तो उन्हें सबसे पहले अपनी पार्टी में किसी मुस्लिम महिला को अध्यक्ष बनाना चाहिए। बीजेपी का तंज था कि बड़े सपने दिखाने से पहले ओवैसी को अपनी कुर्सी खाली करनी चाहिए। वहीं ओवैसी ने कहा कि जो लोग मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं, उनका अंत तय है और एक दिन प्यार और भाईचारे की जीत होगी। इस बयान के बाद एक बार फिर हिजाब, धर्मनिरपेक्षता और राजनीति को लेकर बहस तेज हो गई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |