Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मांग को रखा, जिसे बिहार के कई नेता भी समर्थन दे रहे हैं और नीतीश कुमार को भारत रत्न का योग्य बता रहे हैं। हालांकि एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा है कि भारत रत्न मिलने की एक प्रक्रिया होती है और यह सम्मान किसी की मांग या चाहत से नहीं मिलता।चिराग पासवान ने शनिवार (10 जनवरी) को दिल्ली से पटना आते ही मीडिया से बातचीत में कहा, "भारत रत्न जैसा सर्वोच्च सम्मान काफी प्रक्रिया के आधार पर दिया जाता है। इसे किसी की मांग या चाहत से नहीं मिलता। प्रक्रिया में जो भी योग्य होगा, उन्हें ही यह सम्मान दिया जाएगा।" उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ भी की और कहा कि पिछले दो दशक में उनके नेतृत्व में बिहार ने काफी प्रगति की है, और वह इस सम्मान के योग्य हैं। चिराग पासवान ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर चल रहे आरोपों पर भी कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है और कानून के आधार पर ही निष्कर्ष निकाले जाएंगे
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |