Advertisement
उत्तर प्रदेश से जुड़े एक बड़े ड्रग तस्करी रैकेट का प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पर्दाफाश किया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, शुभम जायसवाल ने अपनी फर्म शैली ट्रेडर्स के जरिए कोडीन युक्त कफ सिरप की अंतरराष्ट्रीय तस्करी कर करीब ₹800 करोड़ की अवैध कमाई की। यह सिरप पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजा जा रहा था, जहां इसकी मांग नशीले पदार्थ के रूप में बताई जा रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मामला अब केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ गया है।
जांच में सामने आया है कि करीब 2.24 करोड़ बोतल कोडीन युक्त सिरप की अवैध सप्लाई की गई, जिन्हें लगभग ₹500 प्रति बोतल के हिसाब से बेचा गया। कुल कारोबार का आंकड़ा ₹1,100 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। ईडी के अनुसार, यह सिरप एबॉट फार्मास्युटिकल्स से वैध रूप से खरीदा गया था, जिसके लिए करीब ₹312 करोड़ का भुगतान किया गया। हालांकि, एजेंसी यह जांच कर रही है कि खरीद में इस्तेमाल रकम का स्रोत क्या था और इतनी बड़ी मात्रा में सिरप के अंतिम उपयोग को लेकर कोई अनदेखी तो नहीं हुई। फिलहाल जांच और संभावित गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |