Video

Advertisement


इंदौर सड़क हादसे से प्रदेशभर में शोक की लहर
Indore,  road accident,  causes grief  ,across , state

मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने राजनीतिक गलियारों को गहरे शोक में डुबो दिया है। कमलनाथ सरकार में पूर्व गृहमंत्री रहे बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और एक कारोबारी के बेटे की इंदौर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह रालामंडल क्षेत्र के तेजाजी नगर बायपास पर हुआ, जब जन्मदिन की पार्टी से लौट रही कार पीछे से एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को बाहर निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा। हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है।

इस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। एमवाय अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर शोक संदेश जारी करते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल युवती के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इसे हृदयविदारक घटना बताते हुए बाला बच्चन और अन्य शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। तीन युवाओं की असमय मौत से तीन परिवारों की खुशियां एक पल में उजड़ गईं।

Priyanshi Chaturvedi 9 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.