Advertisement
शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में अवैध खनन के बड़े मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। खनिज विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष वीनस गोयल और उनके दो भाइयों भावेश गोयल व राजेश गोयल पर कुल 54 करोड़ 58 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि चंगेज पहाड़िया पर पिछले दो वर्षों से मुरम और बोल्डर का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिससे पूरी पहाड़ी को खोद दिया गया। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन और भंडारण निवारण नियम 2022 के तहत की गई है।
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जुर्माने की राशि 30 दिन के भीतर खनिज खाते में जमा करनी होगी, अन्यथा आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही करैरा एसडीएम को स्थल और खसरा अभिलेख की जांच कर अवैध कॉलोनी या छोटे भूखंडों की खरीद-फरोख्त पाए जाने पर नगर पालिका अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह अवैध खनन लंबे समय तक खुलेआम 10 से 12 मशीनों के जरिए चलता रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर मामला उछलने के बाद ही प्रशासन हरकत में आया, जिससे स्थानीय स्तर पर संरक्षण के आरोप भी लग रहे हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |