Advertisement
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों से पहले बीजेपी ने अनुशासनहीनता पर बड़ा कदम उठाया है। 15 जनवरी को होने वाले मतदान से पहले मुंबई बीजेपी ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने वाले 26 नेताओं को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। इनमें कई दिग्गज नेता और पूर्व नगरसेवक भी शामिल हैं। टिकट न मिलने से नाराज़ इन नेताओं ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय पर्चे दाखिल किए थे। बार-बार समझाइश के बावजूद नामांकन वापस न लेने पर पार्टी ने यह सख्त कार्रवाई की।
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पूर्व पार्षद आसावरी पाटील, नेहल शाह, जान्हवी राणे समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर लिया गया है। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि गठबंधन धर्म और पार्टी अनुशासन किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर है। इस ‘ऑपरेशन क्लीन’ को मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले पार्टी की अंदरूनी एकजुटता बनाए रखने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |