Advertisement
मध्य प्रदेश के रीवा जिला न्यायालय में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अदालत की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर बम होने की धमकी मिली। मेल में दोपहर 2:35 बजे से पहले परिसर खाली कराने की चेतावनी दी गई थी, साथ ही आत्मघाती बम की बात कही गई। सूचना मिलते ही अदालत की कार्यवाही रोक दी गई और न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों व पक्षकारों को तत्काल बाहर निकाला गया।
धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और नए कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। परिसर के बड़े होने के कारण कई थानों का बल बुलाया गया है और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, हालांकि शुरुआती तौर पर इसे अफवाह माना जा रहा है, फिर भी किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |