Advertisement
महाराष्ट्र की राजनीति में दो दशक बाद शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने संयुक्त इंटरव्यू देकर महत्वपूर्ण संदेश दिया। उद्धव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर राज्य के हितों से दूर रहने का आरोप लगाया, वहीं राज ठाकरे ने मुंबई और मराठी समाज की मौजूदा स्थिति को गंभीर संकट बताया। उन्होंने पारिवारिक विवाद को पीछे छोड़ने और महाराष्ट्र के लिए एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया। उद्धव ने कहा कि भले ही मराठी नेता राज्य पर शासन कर रहे हैं, उनके मालिक दिल्ली में बैठे हैं और केवल उनके हितों के लिए काम करते हैं।
बीएमसी समेत 29 नगर निकायों में 15 जनवरी को वोटिंग होने के बीच उद्धव-राज ने चुनावी संदेश भी दिया। राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र पर संकट है और अब भी अगर एकजुट नहीं हुए तो महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा। उन्होंने फडणवीस और भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सिर्फ उनका या किसी परिवार का सवाल नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र के समाज का अस्तित्व है। उद्धव ने गठबंधन को लेकर फडणवीस के कथन “करप्शन और कन्फ्यूजन का गठबंधन” पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और ठाकरे बंधुओं की एकजुटता पर जोर दिया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |