Advertisement
महाराष्ट्र में नगर परिषद स्तर पर BJP के कांग्रेस और AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। अकोट नगर परिषद में भाजपा ने AIMIM के साथ और अंबरनाथ में कांग्रेस व एनसीपी के साथ मिलकर अध्यक्ष पद हासिल किया, जिसके बाद पार्टी लाइन पर सवाल उठने लगे। विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कहा कि भाजपा कभी भी कांग्रेस या AIMIM के साथ गठबंधन नहीं कर सकती और ऐसे समझौते पार्टी नियमों का घोर उल्लंघन हैं। उन्होंने बताया कि इन गठबंधनों को रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जिम्मेदार नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
सीएम फडणवीस ने यह भी साफ किया कि इन गठबंधनों को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की कोई मंजूरी नहीं थी और स्थानीय स्तर पर लिया गया एकतरफा फैसला अनुशासनहीनता है। वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि सत्ता पाने के लिए भाजपा किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है, जबकि शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किनिकर ने इसे गठबंधन धर्म और ‘कांग्रेस-मुक्त भारत’ के नारे के खिलाफ बताया। इस पूरे घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |