Advertisement
कर्नाटक के हुबली में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर पुलिस द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। केशवपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र की इस घटना से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। आरोप है कि गिरफ्तारी के दौरान महिला के साथ अनुचित व्यवहार हुआ, हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि महिला ने स्वयं सहयोग नहीं किया। पूरे मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, कांग्रेस पार्षद सुवर्णा कल्लाकुंतला की शिकायत पर महिला को हिरासत में लिया गया था। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान हुए विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। पुलिस कमिश्नर एन. शशिकुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के समय महिला ने विरोध करते हुए खुद कपड़े उतार लिए, जबकि वैन में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस का यह भी दावा है कि महिला पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं, वहीं प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |