Advertisement
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों ने तबाही मचाई है। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र में उल्टी-दस्त से एक और मौत दर्ज की गई, जिससे मृतकों की संख्या 17 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सभी डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं 6 माह के बच्चे अव्यान साहू की मौत के बाद उसकी मां साधना साहू की हालत भी बिगड़ गई है और उन्हें संजीवनी क्लीनिक में भर्ती कर दवा दी गई।
इस दौरान आइसीएमआर ने भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त के मामलों को महामारी (एपिडेमिक) श्रेणी में रखा, लेकिन मरीजों की संख्या कम होने के बाद इसे ‘आउटब्रेक’ घोषित किया गया। वैज्ञानिक संक्रमण के स्रोत, लक्षण और प्रभावित लोगों की संख्या का अध्ययन कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रकोप भागीरथपुरा तक सीमित है और क्षेत्रीय निगरानी के जरिए संक्रमण को फैलने से रोका जा रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |