Advertisement
पुणे में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP नेता अजीत पवार के दावे का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग पुणे के विकास पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले खुद को “आईने में देखना चाहिए।” अजीत पवार ने केंद्र और राज्य से मिली भारी वित्तीय मदद के बावजूद पुणे का नेतृत्व इसे सार्थक विकास में बदलने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी ने पिछले पांच सालों में पुणे के लिए मजबूत विकास योजना तैयार की और कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लागू किया।
सीएम ने बताया कि 3,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का हाल ही में उद्घाटन किया गया और कुल मिलाकर 9,000 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट्स शहर में चल रहे हैं। इसमें मेट्रो, समान जल आपूर्ति योजनाएं, मूला-मुठा नदियों का कायाकल्प, रिवरफ्रंट और ट्रैफिक सुधार जैसे प्रमुख काम शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में पुणे में 44,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे, जिससे यह शहर देश के प्रमुख शहरों में शुमार होगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |