Advertisement
छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1191 आवासों के आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी होने जा रही है। नगर निगम द्वारा यह आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। इससे पहले निगम क्षेत्र में 2363 हितग्राहियों को आवास आवंटित किए जा चुके हैं, जबकि कुल 3693 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। योजना के अंतर्गत ऐसे पात्र लाभार्थियों को आवास दिया जा रहा है, जिनके नाम भारत में कहीं भी मकान या भूमि नहीं है, ताकि वे न्यूनतम दर पर अपना पक्का घर पा सकें।
नगर निगम प्रशासन के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को दोपहर 12:30 बजे नगर निगम सभागार में लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। लॉटरी में शामिल होने के लिए हितग्राहियों को आवास की कुल लागत का 10 प्रतिशत अंशदान जमा करना अनिवार्य होगा और बेदखली प्रबंधन के लिए 75,000 रुपए निगम कोष में जमा करना होगा। लॉटरी के माध्यम से आवंटन अविनाश मेट्रोपॉलिश, अम्रपाली वनांचल सिटी, माइलस्टोन स्कूल के पास खम्हरिया, ग्रीन वैली, सूर्या विहार और अन्य स्थानों पर स्थित आवासों में किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास मिलेगा, जिससे शहरी गरीबों के जीवन स्तर में सुधार और “सबको आवास” योजना को मजबूती मिलेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |