Advertisement
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नए बंगले को लेकर जेडीयू की जांच की मांग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कहा है कि अगर इस संबंध में कोई औपचारिक आवेदन मिलेगा, तो विभाग नियमों के अनुसार उस पर विचार करेगा। सिन्हा ने यह भी कहा कि बिहार में भूमि माफिया और अवैध सौदों के खिलाफ अभियान किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है और कानून के आगे सभी समान हैं।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव के पटना के पॉश इलाकों में निर्माणाधीन आवास पर सवाल उठाए और इनके मालिकाना हक, निर्माण सामग्री और आय के स्रोत की गहन जांच की मांग की। विजय सिन्हा ने इस पर कहा कि विभाग निष्पक्षता के साथ जांच करेगा और लैंड माफिया या भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उनके सख्त रवैये से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, लेकिन सिन्हा ने किसी भी राजनीतिक या प्रशासनिक दबाव के आगे न झुकने की बात दोहराई।v
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |