Advertisement
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में नए साल के पहले ही दिन अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर नहर पुल के पास दिनदहाड़े लूट के दौरान पति-पत्नी को गोली मारने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। दिलीप अपनी पत्नी दिव्या के साथ बाइक से मैनपुरी से गोपालपुर गांव जा रहे थे। तभी नगला रमन के पास बंबा पटरी पर एक अर्टिगा कार और दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने पहले दंपति के साथ मारपीट की और फिर लूटपाट शुरू कर दी। जब दिलीप ने मोबाइल छीनने का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, इसके बाद पत्नी दिव्या को भी गोली मार दी गई।
अस्पताल रेफर, पुलिस की टीमें गठित
गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय मैनपुरी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दिव्या घटना के बाद से सदमे में है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। एसपी सिटी अरुण कुमार और सीओ सिटी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए हैं। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |