Video

Advertisement


टीएमसी स्थापना दिवस: संघर्ष और संकल्प का संदेश
TMC Foundation Day,A message of struggle and resolve

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि टीएमसी जनता के हक और लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनी है और किसी भी “बुरी ताकत” के सामने कभी नहीं झुकेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा अपने संदेश में ममता बनर्जी ने कहा कि 1998 में आज ही के दिन तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत मातृभूमि और आम लोगों की सेवा के उद्देश्य से हुई थी। पार्टी का मूल मंत्र मातृभूमि का सम्मान, बंगाल का विकास और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्ष, समर्पण और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज भी हर कार्यकर्ता इसी सोच के साथ मजबूती से खड़ा है।

मां, माटी, मानुष” के साथ आगे बढ़ने का संकल्प

ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि तृणमूल कांग्रेस परिवार को जनता का अपार प्रेम, आशीर्वाद और भरोसा मिला है, जिसके बल पर पार्टी आम लोगों की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी। उन्होंने दो टूक कहा कि टीएमसी किसी भी गलत या दमनकारी ताकत के आगे नहीं झुकेगी और यह संघर्ष आजीवन जारी रहेगा। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन की असली ताकत बताया। उन्होंने कहा कि जो आंदोलन बदलाव के लिए शुरू हुआ था, वह आज एक मजबूत लोकतांत्रिक शक्ति बन चुका है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने 1998 में कांग्रेस से अलग होकर टीएमसी की स्थापना की थी, जिसने 2011 में सत्ता संभाली। अब पार्टी अपने 28वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, ऐसे समय में जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और “मां, माटी, मानुष” का नारा फिर से केंद्र में है।

Vandana Singh 1 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.