Advertisement
मैहर जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम दुबेही में शासकीय स्कूल से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पढ़ाने वाले एक अतिथि शिक्षक पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़िता ने जब यह बात घर जाकर अपनी मां को बताई, तो मां का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोश में आई मां ने आरोपी शिक्षक को सार्वजनिक जगह पर पकड़ लिया और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। साथ ही शिक्षा विभाग को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है। गांव के लोगों और अभिभावकों में घटना को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि स्कूल जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |