Advertisement
सतना जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से जुड़े HIV ब्लड ट्रांसफ्यूजन मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। संक्रमित रक्त चढ़ने से छह बच्चों के HIV पॉजिटिव होने के खुलासे के बाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गुरुवार को पहली कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेंद्र पटेल, लैब टेक्नीशियन राम भाई त्रिपाठी और नंदलाल पांडे को निलंबित कर दिया है। वहीं, पूर्व सिविल सर्जन और वर्तमान सीएमएचओ डॉ. मनोज शुक्ला को नोटिस जारी किया गया है, जिनके जवाब के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई तय होगी।
यह कार्रवाई सात सदस्यीय जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली में गंभीर लापरवाही सामने आई है। जांच में यह भी पाया गया कि डोनर की पूरी जानकारी निर्धारित फॉर्म में नहीं ली गई थी। इसी बीच ब्लड बैंक से जुड़े दलाली के खेल का भी पर्दाफाश हुआ है। सिटी एसडीएम राहुल सिलाडिया ने पुलिस के साथ स्टिंग ऑपरेशन कर 4,500 रुपये में रक्त उपलब्ध कराने का सौदा करते हुए तीन दलाल—रजनीश साहू, मोहम्मद कैफ और अनिल गुप्ता—को रंगे हाथों पकड़ा। तीनों को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार की CDSCO टीम ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और ब्लड बैंक द्वारा पेश दस्तावेजों पर असंतोष जताया है। अब HIV पॉजिटिव पाए गए थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के डोनर फॉर्म के साथ-साथ उन्हें जारी किए गए ब्लड बैग की भी जांच की जा रही है। शुक्रवार को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) की टीम और मप्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की असिस्टेंट डायरेक्टर मोनल सिंह के भी सतना पहुंचने की संभावना है। इधर, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |