Advertisement
जबलपुर जिला अस्पताल में हाल ही में सामने आए ‘चूहा कांड’ ने प्रशासनिक ढिलाई और अव्यवस्था को उजागर कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया और घटना की पूरी जांच करने के आदेश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि पेस्ट कंट्रोल करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया गया है और किचन तोड़ने के बाद क्या सुरक्षा और सावधानी बरती गई, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य अस्पतालों में बिल्डिंग्स की रीकंस्ट्रक्शन पर भी निर्णय लिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसे मामले न हों।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |