Advertisement
वाराणसी से जुड़े कफ सिरप तस्करी मामले ने अब अंतरराष्ट्रीय मोड़ ले लिया है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि तस्करी रैकेट का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल दुबई भाग चुका है और अपनी काली कमाई के दम पर वहां अंडरवर्ल्ड के कुख्यात गिरोहों से संपर्क में है। रिपोर्ट के अनुसार उसने विदेश में शरण पाने के साथ-साथ निवेश की भी तैयारी कर ली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
जांच से पता चला है कि यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में लंबे समय से मेडिकल स्टोरों और होलसेल विक्रेताओं के जरिए बिना प्रिस्क्रिप्शन के कफ सिरप की अवैध बिक्री चल रही थी। इस नेटवर्क का मुख्य चेहरा शुभम जायसवाल निकला, जिसने तस्करी के पैसे से दुबई में अपनी मौजूदगी मजबूत की। खुफिया रिपोर्ट बताती है कि आरोपी वहां रियल एस्टेट सहित अन्य बिजनेस चैनलों में निवेश की तैयारी कर रहा था। एजेंसियां अब इंटरपोल और विदेश मंत्रालय की मदद से उसे भारत लाने की प्रक्रिया पर विचार कर रही हैं।
सबसे बड़ा खुलासा यह है कि शुभम जायसवाल के दुबई के अंडरवर्ल्ड सिंडिकेट, खासकर दाऊद गिरोह से संपर्क के संकेत मिले हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां आधिकारिक पुष्टि से फिलहाल बच रही हैं, लेकिन रिपोर्ट में उसके कुख्यात नेटवर्क के संपर्क में आने के पर्याप्त संकेत दर्ज किए गए हैं। जांच सभी पहलुओं पर तेजी से आगे बढ़ रही है और स्पष्ट निष्कर्ष आने के बाद ही एजेंसियां आधिकारिक बयान जारी करेंगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |