Video

Advertisement


पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते पति ने किया हमला
Shahdol , Husband , attacks,  wife ,  suspicion , her character

शहडोल। शहर के श्री राम हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाज के लिए भर्ती महिला पर उसके पति ने चरित्र संदेह के चलते सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला मनोरमा उपाध्याय अस्पताल में उपचाररत थीं, तभी उनके पति सूर्यप्रकाश पाण्डेय गाली-गलौज कर विवाद करने लगे और अचानक चाकू से हमला कर बैठे। महिला की चीखें सुनकर अस्पताल स्टाफ और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

महिला को सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें चोटें आई हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पति लंबे समय से पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते विवाद होता रहता था। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Priyanshi Chaturvedi 7 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.