Advertisement
बुधनी के भैरुंदा क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम राला निवासी युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपी और एक कार बरामद की है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। खास बात यह है कि युवक के परिजनों की सजगता के कारण दुल्हन को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
शिकायत के अनुसार फरियादी के जीजा ने बताया कि साले की शादी के लिए एक अनवर नाम के व्यक्ति के माध्यम से लड़की दिखाई गई। लड़की पसंद आने के बाद महिला के परिजन बनकर गिरोह के सदस्यों ने करीब 1,71,000 रुपये कपड़े और अन्य खर्चे के नाम पर ले लिए। इसके बाद इंदौर के आदेश्वर वैदिक संस्कार में फर्जी रीति-रिवाज के साथ शादी भी करवाई गई। लेकिन पांच दिन बाद ही लड़की की भाभी उसे लेने आ गई और पूजा-पाठ का बहाना बनाकर उसे घर ले जाने लगी।
परिजनों ने जब कुछ दिन और रोकने की बात कही तो लड़की की भाभी विवाद करने लगी। इसी व्यवहार से संदेह गहराया और युवक के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लड़की, उसकी भाभी और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश हुआ। एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि मामले में पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, तीन आरोपी गिरफ्तार हैं और बाकी की तलाश जारी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |