Advertisement
भोपाल। राजधानी की मिसरोद पुलिस ने फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी अशफाक आलम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भोपाल के आशीष कुलश्रेष्ठ से मेडिकल काउंसिल में ऊंचा पद दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें आरोपी की ठगी का पूरा नेटवर्क सामने आया।
जांच में पता चला कि अशफाक आलम (बिहार निवासी, दिल्ली में रहता है) ने ‘राजेश कुमार’ नाम से फर्जी IB अधिकारी का परिचय पत्र तैयार कर रखा था। पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा और उसके मोबाइल से कई बड़े अधिकारियों के संपर्क नंबर मिले, जिनकी जांच जारी है। मामले में आमोद पाठक, नवीन सिंह और अशफाक आलम के खिलाफ FIR दर्ज है। अशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल ला रही है और भोपाल–दिल्ली दोनों जगह आगे की जांच जारी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |