Advertisement
जबलपुर में साइबर ठगों ने सरकारी अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 31 लाख रुपये की ठगी कर ली। अज्ञात कॉल पर बातचीत के बाद ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अफसर को बदनाम करने और जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित के शिकायत करते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब अधिकारी के मोबाइल पर किसी लड़की का व्हाट्सऐप कॉल आया। थोड़ी बातचीत के बाद कॉल कट गया, लेकिन इसके बाद आए कॉल में शातिर ठग ने लड़की से आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। ठगों ने आपराधिक केस दर्ज कराने की धमकी देते हुए उन्हें डिजिटल रूप से बंधक बना लिया और डर का फायदा उठाकर 31 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। मदनमहल पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |